नई दिल्ली। दुपहिया बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी यामहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को भारतीय बाजार में आयातित हाईएंड मोटरसाइकिल यामहा वाईजेडएफ आरवनएम और वाईजेडएफ आर वन पेश करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत क्रमश: 29.43 लाख रुपए और 22.34 लाख रुपए है।
कंपनी ने यहां जारी बयान में बताया कि 998 सीसी इंजन वाली नई मोटरसाइकिलें आयातित हैं और इसके लिए ग्राहकों को पहले आर्डर देना होगा। आर्डर पर इसकी डिलेवरी की जाएगी।
इसके लिए कंपनी ने नया इंजन विकसित किया है जिससे नई मोटरसाइकिल का वजन पुरानी की तुलना में कुछ कम है। इसके वजन को कम करने के लिए पेट्रोल टंकी भी एल्युमिनियम की लगाई गई है। टंकी की क्षमता 17 लीटर है।
उसने बताया कि इसमें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है और पुराने मीटरों के स्थान पर 4.2 इंच का टच स्क्रीन लगाया गया है।
वाईएफजेड आरवनएम दो कलर में पेश की गई और दिल्ली में उसकी एक्स शोरूम कीमत 29 लाख 43 हजार 100 रुपए तथा वाई एफजेड आर वन की कीमत 22 लाख 34 हजार 300 रुपए है।