मुंबई। मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी यामाहा ने अपनी स्पोट्र्स बाइक आर-3 को कुछ तकनीकी खामियों की वजह से वापस बुलाने का फैसला किया है।
कंपनी ने एक बयान जारी करके कहा है कि क्लच असेंबली और ऑयल पम्प्स में गड़बड़ी की वजह से भारत में 903 आर-3 बाइक्स को रिकॉल किया जाएगा।
इन बाइक्स की जांच और मरम्मत का काम कंपनी मुफ्त में करेगी और इसके लिए बाइक खरीदारों को ऑथराइज्ड डीलर के पास जाना होगा। यह पहला मौका नहीं है जब देश में किसी ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपने वाहनों को रिकॉल किया हो।
आजकल ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए अपने किसी मॉडल में दिक्कत सामने आते ही ऑटो कंपनियां अक्सर अपने वाहनों को मरम्मत के लिए वापस बुला लेती हैं। दो दिन पहले ही टोयोटा ने भी अपनी हाईब्रीड कार प्रायस को रिकॉल करने का ऐलान किया था।