नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उनसे माफी मांगने और बयान वापस लेने को कहा है।
एक कार्यक्रम के दौरान राशिद अल्वी ने कहा कि गूगल सर्च के मुताबिक नरेंद्र मोदी ‘मोस्ट स्टूपिड प्राइम मिनिस्टर’ है। जिसको लेकर खासा हंगामा हुआ। मानव संसाधन मंत्री ने राशिद अल्वी को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि वह अपने शब्द वापस लें और माफी मांगे।
यही नहीं वहां मौजूद लोगों ने भी अल्वी के खिलाफ ‘शर्म करो’ के नारे लगाए। कार्यक्रम में मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थी। अल्वी ने उनसे पूछा कि गूगल सर्च में ‘मोस्ट स्टूपिड प्राइम मिनिस्टर’ पर मोदी का नाम आने पर सरकार ने क्या कार्रवाई की है।
इस पर ईरानी ने जवाब दिया कि कांग्रेस में जो लोग प्रधानमंत्री मोदी पर पत्थर उछालते हैं और उनकी आलोचना करते हैं उन्हे काफी सम्मान मिलता है।
ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ जहर सारी हदें पार हो चुकी हैं। लोग भूल जाते हैं कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं। राशिद अगर देश के प्रधानमंत्री के लिए इस तरह के शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं तो फिर वह महिला मंत्री के खिलाफ क्या बोलते होंगे।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि परिवारवाद ने इस देश को लंबे वक्त तक और बहुत नुकसान पहुंचाया है। कई संस्थाओं को तबाह कर दिया गया। कांग्रेस में टैलेंट की कोई अहमयित नहीं है, वहां तो बस चाटुकार होने चाहिए। इस बयान से कांग्रेस नेता ने अपनी ही छवि कमजोर की है।
हमला जारी रखते हुए ईरानी ने कहा कि वे कहते हैं कि ऐसा सुना है कि आप मोदीजी के बहुत करीब हैं। हमें हर रोज इस जहर का सामना करना पड़ता है और फिर लोग कहते हैं कि स्मृति ईरानी को गुस्सा आता है।