ह्यूस्टन। हॉस्टन रॉकेट्स के पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी याओ मिंग को ‘नाइस्मिथ मेमोरियल बास्केटबॉल हॉल ऑफ फेम क्लास’ 2016 में शामिल किया गया है।
अमरीका के टेक्सास राज्य में सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए ‘नाइस्मिथ मेमोरियल बास्केटबॉल हॉल ऑफ फेम’ ने कहा कि मिंग चीन के निवासी हैं। उन्होंने खेल के एंबेसडर और एक सम्मानीय खिलाड़ी के तौर पर बास्केटबॉल की वैश्विक छवि को बदला है।
घोषणा में कहा गया कि मिंग ने 2002 सीबीए चैम्पियनशिप में अपनी घरेलू बास्केटबॉल टीम शंघाई शार्क्स का नेतृत्व किया और उसी वर्ष उन्हें एनबीए ड्रॉफ्ट में शीर्ष खिलाड़ी चुना गया। इसके साथ ही उन्हें आठ बार ‘एनबीए ऑल-स्टार’ भी चुना गया।
‘नाइस्मिथ मेमोरियल बास्केटबॉल हॉल ऑफ फेम क्लास-2016’ में मिंग को शामिल किए जाने के समारोह का आयोजन मैसाचुसेट्स के स्प्रिंगफील्ड में नौ सितम्बर, 2016 में होगा।