![यशराज बैनर की फिल्म बेफिक्रे में एक और नया चेहरा लांच यशराज बैनर की फिल्म बेफिक्रे में एक और नया चेहरा लांच](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/12/yashraj.jpg.jpg)
![Yash Raj films launches new face Armaan Ralhan](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/12/yashraj.jpg.jpg)
मुंबई। हाल ही में रिलीज हुई आदित्य चोपड़ा की फिल्म बेफिक्रे में सेकेंड लीड में एक नया चेहरा लांच किया गया। अपने दौर के जाने माने फिल्मकार ओपी रहलन के पौत्र अरमान रहलन को इस फिल्म में पहला मौका मिला, जिसे लेकर वे बहुत उत्साहित हैं।
इस फिल्म में मौका मिलने से पहले अरमान रहलन ने अनुपम खेर की एक्टिंग क्लासेस से कोर्स किया। इसके बाद वे कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरिया और निर्देशक नीरज काबी के साथ वर्कशाप भी कर चुके हैं।
अरमान ने न्यूयार्क की फिल्म अकादमी से फिल्म मेकिंग का कोर्स भी किया है। बेफिक्रे में एक बैंकर के रोल में अरमान को काफी पसंद किया जा रहा है। यशराज के सूत्र बता रहे हैं कि उनको लेकर एक और नई फिल्म जल्दी शुरु होने जा रही है।