Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शुभफलदायी होगी इस बार आठ दिन की नवरात्रि - Sabguru News
Home Astrology शुभफलदायी होगी इस बार आठ दिन की नवरात्रि

शुभफलदायी होगी इस बार आठ दिन की नवरात्रि

0
शुभफलदायी होगी इस बार आठ दिन की नवरात्रि
This year 8 days Chaitra Navaratri to be auspicious
This year 8 days Chaitra Navaratri to be auspicious
This year 8 days Chaitra Navaratri to be auspicious

जगदलपुर। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार इस वर्ष नवरात्रि आठ दिन की है और इसका आरंभ आगामी 29 मार्च से रेवती नक्षत्र में होगा। जो भक्तों के लिए अदभुत रुप से कल्याण कल्याणकारी और शुभफलदायी होगी।

इस वर्ष 29 मार्च को एकम और द्वितिया की तिथि एक साथ है। आदि शक्ति की आराधना के लिए 29 मार्च की तिथि बड़ी शुभ है और इस नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा का धरती पर अवतरण होता है और उनकी पूजा-अर्चना से देवी प्रसन्न हो कर भक्तों पर अपनी कृपा की बरसात करती है।

कलश स्थापना का मूहुर्त सूर्योदय से आरंभ होगा और प्रात: सात बजे के बाद द्वितीया तिथि का आरंभ हो जाएगा।

एक ही दिन वह भी आरंभ में दो तिथि एक साथ होने का प्रभाव लोगों को आत्मीक सूख प्रदान करने में समर्थ है और पहले दिन मां शैलपुत्री व ब्रह्मचारिणी की उपासना की जाएगी।