जयपुर। योग गुरू बाबा रामदेव का पांच दिवसीय योग शिविर मंगलवार से शुरू हुआ। शिविर में करीब 20 हजार लोगों ने एक साथ रामदेव के साथ यौगिक जोगिंग, सूर्यनमस्कार, दण्ड बैठकों व प्राणायामों का अभ्यास किया।
बाबा रामदेव ने कहा कि हम ऋषि-मुनियों की संतान है। हमें उनके समान ही विद्वान होना है और बंजरगबली की तरह बलवान बनना है। एलोपैथी से सिम्पटोमिक इलाज होता है जबकि योगाम्यास व प्राणायाम का नियमित अभ्यास करने वालों के शरीर के समस्त सिस्टम्स ही स्वस्थ व आरोग्य बन जाते हैं। दवाईयों का खर्च कम हो जाता है।
उन्होंने कहा कि योग साधकों की संख्या को देखते हुए कल चित्रकूट स्टेडियम के पूरे मैदान पर बिछावट की व्यवस्था कर दी जायेगी तथा दो और टी.वी. स्क्रीन लगाई जायेंगी।
इस संपूर्ण योगशिविर का लाइव टेलीकास्ट आस्था के माध्यम से विश्व के 164 देशों में तथा ई.टी.वी. के माध्यम से पूरे देश में किया जा रहा है ताकि जो लोग टी.वी. के माध्यम से लाभान्वित हो सकें।
योग शिविर के बाद दोपहर 2 से 4 बजे तक रामदेव ने राजस्थान के विभिन्न जिलों व तहसीलो से आए पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान के लगभग 500 कार्यकर्ताओं की बैठक ली।