पटना। योग गुरू बाबा रामदेव निजी विमान से राजधानी पटना पहुंचे। योग गुरु गुरुवार देर रात नई दिल्ली से पटना पहुंचे। सुबह होते ही बाबा रामदेव राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके आवास पर जा पहुंचे।
बाबा ने लालू प्रसाद से मुलाकात की और बातचीत की। उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी से उन्हें कोई समस्या नहीं है। राजद सुप्रीमो के आवास दस सर्कुलर रोड पर बाबा रामदेव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लालू प्रसाद हमारे धरोहर हैं। रामदेव ने लालू प्रसाद की जमकर तारीफ की।
बाबा राम देव ने कहा कि वह देश के सभी हिस्सों के पतंजलि के वितरक और बाजार से जुड़े लोगों से लगातार मिल रहे हैं। इसी क्रम में वह पटना पहुंचे हैं। रामदेव ने केंद्र सरकार के नोटबंदी को लेकर अपनी सधी हुई प्रतिक्रिया दी और कहा कि पूरे देश में नोटबंदी को लेकर कहीं भी मंदी का आलम नहीं है।
बाबा के मुताबिक नोटबंदी का असर जो थोड़ा सा दिख रहा है वह भी खत्म हो जाएगा। रामदेव ने मीडिया के सवाल पर कहा कि वे कालाधन पर सबकुछ बोल चुके हैं। राजधानी पटना में भी पतंजलि आयुर्वेद के कई सेंटर चल रहे हैं। साथ ही पतंजलि के सामान बेचने वाले स्थानीय वितरकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
बताया जा रहा है कि बाबा के उत्पाद का एक बड़ा मार्केट यूपी और बिहार है। रामदेव अपने उत्पाद को ज्यादा से ज्यादा बिहार में बढ़ावा देने के कार्यक्रम के तहत पटना पहुंचे हैं।