Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
योगगुरू रामदेव बोले मुझे नहीं चाहिए पद्म पुरस्कार - Sabguru News
Home India City News योगगुरू रामदेव बोले मुझे नहीं चाहिए पद्म पुरस्कार

योगगुरू रामदेव बोले मुझे नहीं चाहिए पद्म पुरस्कार

0
योगगुरू रामदेव बोले मुझे नहीं चाहिए पद्म पुरस्कार
yoga guru ramdev writes to rajnath singh, refuses padma vibhushan award
yoga guru ramdev writes to rajnath singh, refuses padma vibhushan award
yoga guru ramdev writes to rajnath singh, refuses padma vibhushan award

नई दिल्ली। योग गुरू बाबा रामदेव ने उन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की मीडिया में आई रिपोर्ट के एक दिन बाद शनिवार को सरकार से अनुरोध किया कि उन्हें यह पुरस्कार न दिया जाए।

बाबा रामदेव ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि मीडिया रिपोर्टो से उन्हें ज्ञात हुआ है कि सरकार उन्हें पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित करना चाहती है। उन्होंने सरकार की इस सद्भावना के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा है कि मैं एक संन्यासी हूं और अपने संन्यास धर्म के साथ विश्वास धर्म एवं सेवा धर्म को निष्काम एवं अनासक्त भाव से करना अपना कर्तव्य समझता हूं।

उन्होंने कहा है कि यह सम्मान गौरवपूर्ण कार्य करने वाले किसी अन्य महानुभाव को प्रदान करें। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस साल पद्म पुरस्कारों के लिए जिन लोगों का चयन किया गया है उनमें योग गुरू बाबा रामदेव, आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रवि शंकर, अभिनेता अमिताभ बच्चन और रजनीकांत, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृ ष्ण आडवाणी और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल शामिल हैं।

यह रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया था कि अभीतक इस साल के पद्म पुरस्कारों की घोषणा नहीं की गई है और मीडिया में आ रही खबरों का कोई आधार नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here