Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Yogeshwar Dutt's london 2012 summer olympics medal turning silver is heartening after dismal rio 2016
Home Delhi योगेश्वर दत्त का लंदन ओलंपिक में जीता कांस्य रजत में बदला

योगेश्वर दत्त का लंदन ओलंपिक में जीता कांस्य रजत में बदला

0
योगेश्वर दत्त का लंदन ओलंपिक में जीता कांस्य रजत में बदला
Yogeshwar Dutt's london 2012 summer olympics medal turning silver is heartening after dismal rio 2016
Yogeshwar Dutt
Yogeshwar Dutt’s london 2012 summer olympics medal turning silver is heartening after dismal rio 2016

नई दिल्ली। योगेश्वर दत्त का लंदन ओलिंपिक का ब्रॉन्ज मेडल अपग्रेड होकर सिल्वर हो गया है। योगेश्वर ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

लंदन ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट बेसिक कुदुखोव के डोपिंग के दोषी पाए जाने के कारण ऐसा हुआ। कुदुखोव का मेडल छीन लिया गया है। कुदुखोव ने ही प्री-क्वार्टर फाइनल में योगेश्वर को हराया था।

रूस के दिवंगत पहलवान बेसिक कुडुखोक के डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त का लंदन ओलंपिक में जीता कांस्य पदक रजत में बदल गया है।

चार बार के विश्व चैम्पियन और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता कुडुखोव को विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी द्वारा कराए गए डोप टेस्ट में पाजीटिव पाया गया है।

योगेश्वर ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरूषों के 60 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता था। कुडुखोक लंदन ओलंपिक में दूसरे स्थान पर रहे थे और 2013 में रूस में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।

योगेश्वर ने ट्वीट कर कहा कि मुझे आज सुबह ही पता चला कि मेरा ओलंपिक पदक अब रजत में बदल गया है। मैं यह पदक देशवासियों को समर्पित करता हूं।

योगेश्वर लंदन में कुडुखोव से प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए थे लेकिन रूसी पहलवान के फाइनल में पहुंचने के बाद उन्हें रेपेचेज खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने कांस्य पदक जीता था।