लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल की तीसरी बैठक मंगलवार को यहां सम्पन्न हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।
गोरखपुर हवाईअड्डे के नाम में बदलाव करते हुए प्रदेश सरकार ने महायोगी गोरक्षनाथ हवाईअड्डा करने का फैसला किया है। इसके अलावा आगरा हवाईअड्डे का भी नाम बदला गया है। अब यह हवाईअड्डा दीन दयाल हवाईअड्डा के नाम से जाना जाएगा।
इसके अलावा कैबिनेट बैठक में प्रदेश में 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र बनाने का फैसला किया गया है। वहीं, विकलांग विकास विभाग का नाम बदलते हुए दिव्यांग जनशक्तिकरण कर दिया गया है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्घार्थनाथ सिंह ने कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मंजूरी दी गई है। अब प्रदेश में सभी विभागों में ई-टेंडरिंग से ठेके दिए जाएंगे।