Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रोडवेज ड्राइवर डयूटी के दौरान नहीं कर पाएंगे मोबाइल का इस्तेमाल - Sabguru News
Home Breaking रोडवेज ड्राइवर डयूटी के दौरान नहीं कर पाएंगे मोबाइल का इस्तेमाल

रोडवेज ड्राइवर डयूटी के दौरान नहीं कर पाएंगे मोबाइल का इस्तेमाल

0
रोडवेज ड्राइवर डयूटी के दौरान नहीं कर पाएंगे मोबाइल का इस्तेमाल
yogi government bans mobile phone for driver of Roadways buses on duty
yogi government bans mobile phone for driver of Roadways buses on duty
yogi government bans mobile phone for driver of Roadways buses on duty

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने रोडवेज बसों की बढ़ती दुर्घटनाओं के मद्देनजर गुरुवार को एक नया फरमान जारी किया है। नए आदेश के मुताबिक बस चालक ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। यह आदेश परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जारी किया है।

उन्होंने साथ ही यह भी कहा है कि अगर कोई ड्राइवर बस चलाने के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसा करने वाले चालकों पर 5 हजार का जुर्माना भी लगेगा।

क्राइम न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
सेक्स क्राइम की न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
मस्तीभरे वीडियो देखने के लिए यहां क्लीक करें

इसके साथ ही परिवहन मंत्री की तरफ से एक व्हाट्स ऐप नंबर-9415049606 भी जारी किया गया है। इसके साथ ही यात्रियों से गुजारिश की गई है कि अगर वह किसी ड्राइवर को बस चलाने के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करते देखें तो फोटो खींचकर इस नंबर पर व्हाट्स ऐप कर दें।

विभाग तुरंत उस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करेगा। उन्होंने इस कार्रवाई को लेकर यात्रियों में जागरूकता फैलाने के लिए फोटो भेजने वाले यात्री के लिए 1000 रुपए ईनाम की भी घोषणा की है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों बरेली में रोडवेज बस और ट्रक में हुई टक्कर में 24 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस ड्राइवर ने राषट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा में बस को दौड़ा दिया था।