Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जाने कैसे बच सकते हैं आप कमर दर्द की समस्या से - Sabguru News
Home Health जाने कैसे बच सकते हैं आप कमर दर्द की समस्या से

जाने कैसे बच सकते हैं आप कमर दर्द की समस्या से

0
जाने कैसे बच सकते हैं आप कमर दर्द की समस्या से
you-can-avoid-the-back-pain-problem-such-way
you-can-avoid-the-back-pain-problem-such-way
you-can-avoid-the-back-pain-problem-such-way

नई दिल्ली : कमर दर्द की समस्या आजकल आम हो गई है. इसकी एक प्रमुख वजह, काम के दौरान ज्यादातर घंटे तक बैठे रहना है. इसके अलावा भारी वस्तु उठाने से कमर के निचले क्षेत्र की डिस्क खिसकने से भी कमर दर्द होने लगता है

ज्यादातर लोग कमर दर्द से बचाव के लिए तुरंत पेनकिलर खा लेते हैं जबकि, इससे बचना चाहिए. इसके अलावा, अगर आप बैठने के दौरान कुछ सावधानियां बरतते हैं तो आपको कमर दर्द से मुक्ति मिल सकती है. यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स बताए जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप कमर दर्द की समस्या से निजात पा सकते हैं.

  • रोजाना मलाई खाने से होते हैं कमाल के फायदे
  • कम्प्युटर के सामने लंबे वक्त तक बैठने से बचें
  • हर एक घंटे में कम से कम पांच मिनट का ब्रेक लेकर टहलें.
  • बैठने के दौरान अपनी मुद्राओं को बदलते रहें और बीच-बीच में जब थकान महसूस हो तो उठकर बॉडी को स्ट्रेच करें.
  • बैठने के लिए आरामदायक कुर्सी का चयन करें.
  • बैठने के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आपके घुटने 90 डिग्री पर हों और कमर सीधी हो.
  • पैर के ऊपर पैर रखकर बैठने से बचें. इससे कमर सीधी रखने में दिक्कत होती है और कमर दर्द होने लगता है.
  • उठते वक्त अपने वजन को बैलेंस कर उठें.