दिन भर काम में व्यस्त रहने के बात फीजिकली और मेंटली थकान महसूस होने लगती है अरोमाथेरेपी से आप अपने मन को सुकून का अहसास करा सकते हैं इंग्लिश रोज जहां रोमांस और रूमानियत को बढ़ाता है वहीं प्रोवेंस लैवेंडर मन और शरीर को आराम पहुंचाता है|
इन नुस्खों से गर्मियों में ऐसे रखे त्वचा का खास ख्याल
सुगंधित मोमबत्तियों को बेचने वाले ब्रांड क्रिजॉट के फाउंडर मेहुल महाजन ने अरोमाथेरेपी से जुड़ी कुछ फ्रेग्रेंस के बारे में बता रहे हैं, जो आपके मूड के अनुसार, आपको सुकून देंगे :
प्रोवेंस लैवेंडर के परफ्यूम को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है यह न सिर्फ इन्सोमनिया, बैचेनी और चिड़चिड़ेपन को दूर करता है बल्कि इसकी खुशबू आपके मन की भावनाओं को संतुलित कर आपको सुकून का भी अहसास कराते हैं थकान भरे दिन के लिए इसकी खुशबू आपके लिए परफेक्ट है|
इंग्लिश रोज की अनोखी खुशबू सभी पसंद करते हैं नींबू और गुलाब की पंखुड़ियों से बने सुगंधित फूलों वाला परफ्यूम रोमांस को बढ़ाने में मददगार साबित होता है गुलाब की खुशबू आत्मविश्वास भी बढ़ाती है महिलाएं इसे खासतौर से पसंद करती हैं वनीला, मस्क (कस्तूरी), सीविट से बने परफ्यूम कामेच्छा को बढ़ाते हैं|
ऑफिस में बैठे-बैठे अगर बढ गई है पेट की चर्बी तो…
सैंडलवुड (चंदन की लकड़ी) से बना परफ्यूम आपक डिप्रेशन को दूर करता है यह आपके दिमाग को सुकून पहुंचा कर मन की भावनाओं को संतुलित करता है|
लेमनग्रास की खुशबू आपकी टेंशन को दूर करती है यह आपको एनर्जेटिक और फुर्तीला बनाता है लेमनग्रास कई दवाओं में महत्वपूर्ण औषधि के रूप में भी इस्तेमाल होती है|
वनीला की मीठी भीनी सुगंध आपकी खुशी के लेवल पर पॉजिटिव प्रभाव डालती है यह आपको खुशमिजाज बनाती है|
कम पका हुआ खाना कैसे हैं हमारी सेहत के लिए फायदेमंद
इन सबके अलावा सिट्रस परफ्यूम, देवदार, चमेली, लैवेंडर, कॉफी के परफ्यूम या खुशबू आपको खुशमिजाज बनाए रखेंगे पुदीना का परफ्यूम फोकस को बढ़ाता है सेब की विशेष खुशबू सिरदर्द को दूर कर सकती है|
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News