Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
BATHUA KE LABH | इतने फायदे बथुआ में देखकर हो जायेंगे हैरान!
Home Health Beauty And Health Tips इतने फायदे बथुआ में देखकर हो जायेंगे हैरान!

इतने फायदे बथुआ में देखकर हो जायेंगे हैरान!

0
इतने फायदे बथुआ में देखकर हो जायेंगे हैरान!
you will amazed with advantages of Bathua

you will amazed with advantages of Bathua

सर्दियाँ आते ही हरी सब्जियों से सब्जी मार्किट सज जाता हैं। इस समय सभी तरह की फ्रेश हरी सब्जियां आती हैं। इसमें से अगर हम बथुआ की बात करे तो यह बहुत फायदा करता हैं। बथुआ की आप साग से साथ उसे कड़ी में भी डाल कर खा सकते हैं। आईये जानते हैं बथुआ के फायदे।

सेहत और सूरत की चिंता है तो रोज खाइए दही होंगे…

बथुआ खाने के फायदे

– कैंसर की बीमारी से छुटकारा पाने में असरदार है बथुआ।
– जितना आंवला सेहत के लिए फायदेमंद है ठीक उसी तरह बथुआ साग भी फायदेमंद है। इसमें विटामिन और खनिज तत्वों की मात्रा आंवले से गुना ज्यादा होती है।

इन 5 चीज़ो से बचे…और पेट और सीने की तकलीफ से…

– बथुआ साग में आयरन, फॉस्फोरस और विटामिन ए और डी काफी मात्रा में पाए जाते हैं।
– अगर इसकी पत्तियों को कच्चा चबाएंगे को मुंह की बदबू और दांतों से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

अगर आप भी पैर हिलाते हैं तो खबर आपके लिए हैं

– बथुआ खाने से कब्ज की दिक्कत नहीं होती है।
– बथुआ गठिया, लकवा, और पेट में गैस की समस्या में भी काफी फायदेमंद है।

– अगर खट्टी डकार से परेशान है तो इस समस्या का समाधान है बथुआ साग।
– पीलिया जैसी घातक बीमारी में भी बथुआ बेहद फायदेमंद है। इसके लिए बथुआ और गिलोय दोनों को मिलाएं और इसका सेवन रोजाना करें, आपको खुद फर्क दिखने लगेगा।

HOT NEWS UPDATE नरेंद्र मोदी मिले अक्षय कुमार के बेटे के साथ घूमते देखिये

– बथुआ खाने से ब्लड साफ होता है। इसके लिए इसकी पत्ती को नीम की पत्ती के साथ मिलाकर खाएं। फायदा होगा।
– अक्सर बच्चों के पेट में कीड़े हो जाते हैं जिससे पेट दर्द होता है तो ऐसे में बच्चों को बथुआ साग खिलाना फायदेमंद होता है।

VIDEO शूटिंग पर रेखा को किया जबरदस्ती किस

– बथुआ खाने से स्किन संबंधी सारी बीमारी दूर हो जाती है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर