सबगुरु न्यूज़: हमने कई तरह के पेड़ देखें होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अनोखे और अनदेखे पेड़ के बारे में बताने जा रहे है जिस पर 40 तरह के फल लगते है आपको हमारी बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है|
इस गांव में लोगों को गाय से लगता बेहद डर
अमरीका की सेराक्यूज यूनिवर्सिटी में विजुअल आर्ट्स के प्रोफ़ेसर वॉन ऐकेन ने इस ख़ास पेड़ को तैयार किया है यह पेड़ ‘ट्री ऑफ 40’ नाम से मशहूर है इस पेड़ पर बेर, सतालू, खुबानी, चेरी और नेक्टराइन जैसे कई फल लगते हैं. इस पेड़ की कीमत 19 लाख रूपए है इस पेड़ को ख़ास ग्राफ्टिंग तकनीक से बनाया गया है जिसके तहत सर्दियों में पेड़ की एक टहनी कली समेत काटकर अलग कर मुख्य पेड़ में छेद कर लगा दी जाती है|
ऐसा परिवार जहां बूढ़े होने से पहले ही हो जाती हैं…
इसके बाद पोषक तत्वों का लेप लगाकर छेद को बंद कर दिया जाता है और फिर पूरी सर्दी इसे बांध कर रखा जाता है ऐसा करने पर टहनी धीरे–धीरे मुख्य पेड़ से जुड़ जाती है और उसमें फल–फूल आने लगते हैं|
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE