Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कश्मीर में सैन्य अधिकारी का गोलियों से छलनी शव बरामद - Sabguru News
Home Breaking कश्मीर में सैन्य अधिकारी का गोलियों से छलनी शव बरामद

कश्मीर में सैन्य अधिकारी का गोलियों से छलनी शव बरामद

0
कश्मीर में सैन्य अधिकारी का गोलियों से छलनी शव बरामद
young Army officer kidnapped from family wedding and killed in Jammu and Kashmir
young Army officer kidnapped from family wedding and killed in Jammu and Kashmir
young Army officer kidnapped from family wedding and killed in Jammu and Kashmir

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों के हमले में एक युवा कश्मीरी सैन्य अधिकारी शहीद हो गए। बुधवार सुबह उनका गोलियों से छलनी शव मिला। अधिकारी एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे, जहां से आतंकवादियों ने उन्हें अगवा कर लिया था।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि एक कायरतापूर्ण कृत्य के तहत कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने मंगलवार को एक निहत्थे, युवा सैन्य अधिकारी उमर फैयाज को अगवा करने के बाद उनकी हत्या कर दी।

सेना ने सैन्य अधिकारी को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने की शपथ ली है। अधिकारी का गोलियों से छलनी पार्थिव शरीर दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में मिला था।

जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर में सेवारत लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को जब अगवा किया गया था, तब वह छुट्टियों पर थे और कुलगाम में एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे।

एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने उन्हें मंगलवार देर शाम कुलगाम शहर से अगवा कर लिया था।

प्रवक्ता ने कहा कि सेना इस वीर को सलाम करती है और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है। साथ ही उनकी हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने की शपथ लेती है।

राज्य पुलिस ने अपने कर्मियों को परामर्श जारी कर कहा है कि वे तब तक अपने पैतृक घरों में खासतौर पर दक्षिण कश्मीर में न जाएं जब तक कि इसे वापस नहीं ले लिया जाता।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग और कुलगाम जिलों सहित अधिकांश जिलों में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं।

युवा कश्मीरी अधिकारी की हत्या कायरतापूर्ण : जेटली

रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने जम्मू एवं कश्मीर में 22 वर्षीय सैन्य अधिकारी की हत्या को ‘कायरतापूर्ण’ करार दिया है।

जेटली ने बुधवार को कहा कि युवा अधिकारी की शहादत आतंकवाद खत्म करने को लेकर एक बार फिर देश की प्रतिबद्धता को दोहराती है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि शोपियां में आतंकवादियों द्वारा लेफ्टिनेंट उमर फयाज का अपहरण और हत्या कायरतापूर्ण कृत्य है। जम्मू एवं कश्मीर का यह युवा अधिकारी एक रोल मॉडल था।