कानपुर। विधनू थाना क्षेत्र में खेत जोतकर लौटे युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने सीएचसी में दाखिल कराया, जहां से उसे हैलट के लिए रेफर कर दिया गया।
हैलट में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना में परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस को जो बयान दिया है उसमें विरोधाभास है।
विधनू के अफजलपुर गांव में रहने वाले सुंदर सिंह के छह बच्चे है। सबसे छोटा अंकित सिंह (22) बीती शाम को ट्रैक्टर से खेत जोतकर घर लौटा। लौटते ही उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और उल्टियां शुरू हो गई। हालत बिगड़ती देख परिजनों ने बेटे को सीएचसी में भर्ती कराया।
डाक्टरों ने हालत खराब देख उसे हैलट के लिए रेफर कर दिया। जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पूछतांछ शुरू कर दी।
परिजनों के मुताबिक बेटा खुद का टैªक्टर लेकर खेत जोतने के बाद घर लौटा था। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि मृतक युवक दिल्ली में रहकर गार्ड की नौकरी करता था। तीन दिन पूर्व ही लौटा था और शराब की लत भी युवक को थी।
ग्रामीणों ने शराब में ही जहरीला पदार्थ पीने की बात कही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों व ग्रामीणों के बयानों अलग-अलग शक पैदा कर रहे है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा।