मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि युवा कलाकारों को पुरस्कार जीतने का अवसर मिलना चाहिए।
सलमान खान ने कहा कि उन्हें फिल्म पुरस्कार समारोहों में शामिल होना अच्छा लगता है लेकिन वह पुरस्कारों की दौड़ से बाहर रहना चाहते हैं क्योंकि उनका मानना है कि युवा कलाकारों को पुरस्कारों को जीतने का भरपूर मौका मिलना चाहिए।
सलमान खान को उनकी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में उनके अभिनय के लिए इस साल सभी पुरस्कार समारोहों में नामांकन मिला। उनका कहना है कि उनके लिए ये पुरस्कार ज्यादा मायने नहीं रखते हैं।
सलमान ने एक अवार्ड समारोह के दौरान कहा कि दूसरे को पुरस्कार पाते देखकर मुझे बहुत खुशी मिलती है लेकिन मेरी जिंदगी में ये ज्यादा मायने नहीं रखते। मुझे पुरस्कार समारोह पसंद हैं क्योंकि वहां पूरा फिल्म जगत जुटता है। हम सब व्यस्त रहते हैं इसलिए पुरस्कार समारोहों में हमें अपने दोस्तों से मिलने का मौका मिलता है और यह अच्छा लगता है।
सलमान ने कहा कि मैं कहता हूं कि मुझे प्रतिस्पर्धा से हटा दें। हम यहां लंबे समय से है, हमें नामांकित किया जाता रहा है..मैं आकर प्रस्तुति दे सकता हूं, पुरस्कार समारोहों में शामिल हो सकता है लेकिन मुझे लगता है कि युवा पीढ़ी को पुरस्कार जीतने का मौका दिया जाना चाहिए।