![ब्यावर में युवती का अपहरण कर लूटी अस्मत ब्यावर में युवती का अपहरण कर लूटी अस्मत](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/05/beawer.jpg)
![young girl allegedly raped at beawar in ajmer](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/05/beawer1.jpg)
अजमेर। अजमेर के समीपवर्ती ब्यावर में एक युवती का अपहरण कर उसके के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है।
पीडि़त युवती के पिता की रिपोर्ट पर ब्यावर सिटी थाने ने मामला दर्ज कर लिया है।
गहलोत कॉलोनी निवासी पीडि़ता के पिता ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को उसकी पुत्री का इस्माईल पुत्र मकबूल खां ने अपहरण कर लिया था। वह उसे किसी सुनसान स्थान पर ले गया तथा उसकी अस्मत लूट ली।
ब्यावर सिटी थाना पुलिस ने आरोपी इस्माईल के खिलाफ भादसं. की धारा 363 व 376 के तहत मुकदमा दर्ज करके पीडि़त युवती का गुरुवार को ब्यावर के एकेएच से बलात्कार संबंधी मेडिकल करा दिया। पुलिस आरोपी दुराचारी की तलाश में जुटी हुई है।