जयपुर। विश्व संवाद केन्द्र की ओर से रविवार को पिंक सिटी प्रेस क्लब0 में नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर विश्व संवाद केन्द्र की ओर प्रकाशित स्मारिका संघ: बीज से वृक्ष रूप का विमोचन भी हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ऑग्रेनाइजर के संपादक प्रफुल्ल केतकर थे। उन्होंने वर्तमान पत्रकारिता के लिए समाचार चैनलों की ब्रैकिंग न्यूज के टरेंड को को घातक बताया। उनका कहना था कि ब्रैकिंग के नाम पर हर दूसरी ब्रैकिंग पहली का खंडन सरीखी लगती है। उन्होंने कहा न्यूज चैनलों की बेतरतीब खबरों और खबरों को हॉरर बनाने के चलन से दर्शक उकता चुका है। सोशल मीडिया के प्रति उसका रुझान न्यूज चैनलों से बेरुखी का परिणाम है।
उन्होंने प्रिंट मीडिया के समक्ष बढ़ती चुनौतियों को इस क्षेत्र में बदलाव के रूप में देखे जाने कि वकालत की तथा कि अब समय आ गया है कि प्रिंट मीडिया को गुणवत्ता और सच्चाई को पर डटे रहना होगा। भारत के जनमानस में प्रिंट मीडिया रचा बसा हुआ है। ऐसे में जो लोग प्रिंट मीडिया के बीता इतिहास बन जाने की बात करते हैं वे भारत की संस्कृति और भारतीयों की वर्चुअल सोच को समझ नहीं पाए हैं।
केतकर ने देवऋषि नारद को आदि पत्रकार बताते हुए कहा कि पत्रकारिता के जो आयाम नारद ने स्थापित किए हैं वही सही मायने में फॉलो करने लायक है। बिना किसी लाग लपेट के अपनी बात कहना, बेझिक सवाल पूछना, हर विषय का मर्मज्ञ होना सरीखी बातें नारद से सीखने योग्य हैं।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब केसरी के संपादक एवं पंजाब के करनाल से सांसद अश्विन कुमार ने पंजाब में आतंकवाद के दिनों में पत्रकारिता के कठिन दौर को उल्लेखित करते हुए संस्मरण साझा किए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष राजस्थान पत्रिका के पूर्व संपादक वरिष्ठ पत्रकार विजय भंडारी ने नवोदित पत्रकारों को गहन अध्ययन और विषय विशेषज्ञ बनने तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में महारथ हासिल करने के लिए आशीर्वचन कहे।
इस अवसर पर “सामाजिक व सांस्कृतिक” विषय पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले नवोदित पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। पत्रकारों के सम्मान का उद्देश्य उनके कार्यों को समाज के सामने लाना है ताकि समाज जीवन में श्रेष्ठ कार्य करने की सभी लोगों को प्रेरणा मिले।
ये पत्रकार हुए सम्मानित
अरविन्द सिंह शक्तावत (राजस्थान पत्रिका, योगेश शर्मा (दैनिक भास्कर),दिनेश शर्मा (इटीवी), प्रकाश चौहान ( नव ज्योति), संतोष शर्मा (फ़ोटो जॉर्नलिस्ट), टीना शर्मा (राजस्थान पत्रिका समूह) को सम्मान के लिए चुना है।साथ ही राजस्थान विश्वविद्यालय से रूछ्वरूष्ट के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राकेश गोस्वामी व जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी से क्चछ्वरूष्ट में प्रथम स्थान पाने वाली कु. हर्षिता को भी सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप सभी को स्मृति चिन्ह, श्रीफल और शॉल भेंट की गई।