Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अजमेर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer अजमेर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अजमेर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0
अजमेर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
young man commits suicide by hanging himself in Ajmer
young man commits suicide by hanging himself in Ajmer
young man commits suicide by hanging himself in Ajmer

अजमेर। अलवरगेट पुलिस थाना क्षेत्र स्थित धोलाभाटा इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी के पंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

अलवरगेट थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौहानों का बेरा धोलाभाटा निवासी मोहनसिंह उर्फ मोनू पुत्र गणेश सिंह ने अपने कमरे में पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना मिलते ही अलवरगेट थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जहां शव को अपने कब्जे लेकर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया।

मृतक के परिजन ने पुलिस को बताया कि मोहन सिंह वनपाल की परीक्षा की तैयारी कर रहा था और उसकी परीक्षा भी थी। कुछ दिनों से मोहनसिंह काफी तनाव में चल रहा था। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया।

महिला समेत 12 जुआरी गिरफ्तार

जुआ सटटा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डिग्गी बाजार स्थित माया देवी उर्फ बेबी के घर पर जुआ की फड पर दबिश देकर पुलिस ने करीब डेढ़ लाख रुपए का जुआ-सट्टा पकड़ा है। वहीं एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु आईपीएस तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में पुलिस ने माया देवी उर्फ बेबी के घर को चारों तरफ से घेरा देकर तलाशी ली तो मकान के अन्दर काफी तादात में जुआरी जुआ खेलते पाए गए। सभी को गिरफ्तार किया गया, जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने एक लाख 52 हजार रुपए बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि माया देवी उर्फ बेबी के घर से रतन लाल पुत्र मंगल राम निवासी जादूगर कॉलोनी हैपी स्कूल के पास थाना अलवरगेट, कमलेश पुत्र वासूदेव सिन्धी निवासी सी ब्लॉक पंचशील, जमाल पुत्र आईसूदीन, निवासी चन्दरवरदाई नगर टैम्पों स्टैण्ड के पास थाना रामगंज, विष्णु पुत्र जेठानन्द निवासी झूलेलाल मन्दिर के पास थाना रामगंज, अमीर पुत्र हेमन्त सिंधी निवासी आशागंज थाना क्लॉक टावर, प्रकाश पुत्र हीरानन्द सिंधी निवासी डिग्गी बाजार थाना क्लॉक टावर, हरीश उर्फ हनी पुत्र नारायणदास निवासी प्रभु मोहल्ला उसरी गेट, नदीम मोहम्मद पुत्र नासीर मोहम्मद निवासी अन्दर कोट ढाई दिन का झोपड़ा थाना दरगाह, माया देवी उर्फ बेबी सिंधी, निवासी डिग्गी बाजार थाना कोतवाली अजमेर, रहमान पुत्र आबीद, निवासी पीर रोड शीशाखान, जीमल पुत्र गफ्फार निवासी धोबी मोहल्ला दरगाह बाजार थाना दरगाह, जमीलदीन पुत्र वलीमुदीन मुसलमान निवासी धोबी मोहल्ला दरगाह बाजार थाना दरगाह निवास को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है।