जयपुर। ऐतिहासिक गलता तीर्थ कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक सीकर से परिवार संग गलता में नहाने आया था। मर्दाना कुंड में डूबने से उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस ने गौताखोर व सिविल डिफेंस टीम की मदद से शव बाहर निकाल पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया कि सीकर के बलारा थाना क्षेत्र के माधोपुरा गांव निवासी मदन लाल का बेटा हरिशंकर जाट (20) अपने परिजनों के साथ बुधवार सुबह गलता तीर्थ पर नहाने आया था।
हरिशंकर के परिवार की महिलाएं जनाना कुंड में नहा रही थी और पुरूष मर्दाना कुंड में नहाने चले गए। इसी दौरान हरिशंकर ने कुंड में ऊपर से छलांग लगा दी। हरिशंकर को तैरना नहीं आता था जिसके चलते वह डूब गया।
कुछ देर तक हरिशंकर के ऊपर नहीं आने पर परिजनों से पास में खडे पुलिसकर्मियों का सूचना दी। पुलिस ने सिविल डिफेंस व गौताखोरों को बुलवाया और हरिशंकर की तलाश की।
करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद गौताखोरों ने हरिशंकर का शव बाहर निकाला। हरिशंकर का शव देखकर मौके पर मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया।