सूरत। लापरवाह के मामले में न्याय नहीं मिलने से आत्मदाह करने की घोषणा करने वाले वराछा रोड के युवक को गिरफ्तार करने के बाद खटोदरा पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया, लेकिन आत्महत्या नहीं करने को लेकर शपथपत्र और जमानतदार नहीं पेश करने पर कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
वराछा एके रोड स्थित राणा पंच की वाडी निवासी मोहमद मुनाफ साहबखान (25) ने नवबर, 2015 में न्यू सिविल अस्पताल में हाथ का ऑपरेशन करवाया था, लेकिन बाद उसने चिकित्सकों के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए ऑपरेशन के बाद परेशानी बढऩे की शिकायत अस्पताल के अधीक्षक से की थी।
इस संदर्भ में उसे न्याय नहीं मिल रहा था और उसने आत्मदाह करने का ऐलान किया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए खटोदरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेश करने पर अधिवक्ता अश्विन जोगडिय़ा बचाव पक्ष की ओर से पेश हुए और जमानत याचिका पेश की।
कोर्ट ने जमानत के लिए आरोपी को आत्मदाह नहीं करने के संदर्भ में शपथपत्र और एक हजार रुपए की जमानत पेश करने के लिए कहा, लेकिन अभियुक्त पेश नहीं कर पाया। इसके बाद कोर्ट ने अभियुक्त को 14 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।