जालोर/भीनमाल। जालोर जिले के कोड़ी गांव में रेलवे फाटक के समीप शुक्रवार अलसुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर धारदार हथियारों से घाव लगे हुए थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला हत्या का होने की आशंका जताई है।
पुलिस उप अधीक्षक धीमाराम विश्नोई ने बताया कि भीनमाल-रानीवाड़ा मार्ग पर कोड़ी रेलवे क्रॉसिंग के आगे 100 मीटर की दूरी पर एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक के जेब की तलाशी लेने पर पुलिस को एक मोटरसाइकिल की चाबी व एक बैंक पासबुक मिली।
पासबुक के अनुसार मृतक की शिनाख्त वाड़ा भोजा निवासी देवीसिंह राजपूत (35) पुत्र किशनसिंह के रूप में हुई है। मृतक बिलड़ गांव में एक व्यक्ति के यहां मोटरसाइकिल छोड़कर वापस आने का कहकर निकला था और देर रात तक वापस नहीं आया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला नजर आ रहा है।
थाना प्रभारी अशोक आंजणा ने बताया कि युवक की कहीं अन्य जगह हत्या कर शव यहां पर फेंके जाने की भी आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
इस मामले में पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर एक स्थानीय युवक वकील अख्तर को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में दो या दो से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। दूसरे संदिग्ध की तलाश में जसवंतपुरा थानाधिकारी अरविन्द पुरोहित के नेतृत्व में एक टीम को गुजरात भेजा गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव शहर के राजकीय चिकित्सलय स्थित मोर्चरी में रखवाया।