![जयपुर : घर में घुसकर युवती से रेप, मामला दर्ज जयपुर : घर में घुसकर युवती से रेप, मामला दर्ज](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/09/jaiour.jpg)
![young woman allegedly raped in jaipur](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/09/jaiour.jpg)
जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में एक युवती के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार जेडीए कालोनी जयसिंहपुरा रोड की रहने वाली एक युवती ने मामला दर्ज करवाया कि नौ अगस्त की रात वह घर में अकेली थी।
इस दौरान वहीं का रहने वाला आबिद अली जबरन उसके घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर चला गया।
डर के मारे पीड़िता कुछ दिनों तक चुप रहीं लेकिन पिछले दिनो परिजनों के पूछने पर पीड़िता ने सारी बात बता दी। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।