जोधपुर। पाली रोड पर कांकाणी के निकट स्थित एक पेट्रोल पंप पर बुधवार शाम रिवाल्वर की नोक पर एक महिला के साथ दुष्कर्म का सनसनी खेज मामला सामने आया है।
इस महिला के साथ एक और युवती के साथ भी दुष्कर्म का प्रयास हुआ लेकिन वह चिल्लाते हुए वहां से भाग निकली। दोनों को नौकरी देने के लिए लोकेशन दिखाने के बहाने कांकाणी ले जाया गया था। लूणी पुलिस ने देर रात दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
उम्मेद चौक क्षेत्र में रहने वाली 28 वर्षीय महिला 27 मार्च को वह बोम्बे मोटर्स चौराहे के निकट अपने वाहन में पेट्रोल भरवाने गई। पेट्रोल भरवाने के बाद उसने देखा कि पर्स घर पर ही भूल आई। इसके बाद सेल्समैन ने उससे घर का पता व टेलीफोन नंबर लेकर जाने दिया।
अगले दिन सेल्समैन ने फोन कर अपने सेठ से बात करने कह उनके नंबर युवती को दिए। कथित सेठ ने युवती से बात कर उसके बारे में जानकारी जुटाई। युवती ने बताया कि उसका पति बीमार है और उसे नौकरी की आवश्यकता है।
इसके बाद कथित सेठ तीस मार्च को युवती को कांकाणी के निकट एक होटल में नौकरी के लिए लोकेशन दिखाने ले गया। इसके बाद उसने युवती से कहा कि वहां पर दो स्थान खाली है। ऐसे में वह अपने पहचान की किसी अन्य युवती को भी अपने साथ ला सकती है। इसके बाद कल शाम वह अपनी एक सहेली को लेकर मुन्ना नाम के कथित सेठ के साथ उसकी काले रंग की कार में कांकाणी गई।
पुलिस ने बताया कि पाली रोड पर जोधपुर से बीस किलोमीटर दूर कांकाणी गांव में जोधपुर शहर की दो युवतियां नौकरी के लिए कथित सेठ मुन्ना के साथ लोकेशन देखने गई। वहां पर उन्हें एक कमरे में बैठा थोड़ी देर इंतजार करने को कहा गया। इसके बाद अन्य कमरे में एक युवती को अंदर बुलाया गया।
थोड़ी देर में अंदर से युवती के चिल्लाने की आवाज आई। इस पर बाहर बैठी युवती ने दरवाजा खोला तो देखा कि मुन्ना उस युवती को पकड़े हुए खड़ा है। इसके बाद पहली युवती चिल्लाते हुए बाहर भाग निकली। लेकिन तब तक मुन्ना ने रिवाल्वर निकाल दूसरी युवती को पकड़ लिया।
इसके बाद बाहर निकली युवती व कमरे में बंद युवती को धमकाते हुए कहा कि दोनों को यहीं पर गोली मार देगा। बाद में मुन्ना ने कमरा बंद कर एक युवती के साथ यौन उत्पीडऩ किया और डरा धमका कर वहां से वापस जोधपुर लाकर छोड़ दिया। देर रात दोनों युवतियों ने लूणी पुलिस थाने जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने घटना स्थल को सीज कर जांच शुरू कर दी है।