इंदौर। नेपानगर की युवती ने मंगलवार को एक होटल में जहर खा लिया था। उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
सीएसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि मंगलवार दोपहर टॉवर चौराहा स्थित होटल गेलेक्सी के कमरा नंबर 110 में मनीषा पिता इंदरसिंह ठाकुर आकर रुकी थी। शाम करीब 7 बजे उसने तरुण नामक दोस्त को फोन कर जहर खाने की बात कही।
युवक तत्काल यहां पहुंचा तो कमरे का दरवाजा बंद था। इस पर होटल मैनेजर की मदद से दरवाजा तोड़ा तो मनीषा बेहोश पड़ी मिली। उसके हाथ में जहरीली गोलियां थीं।
तत्काल होटल के कर्मचारियों और तरुण आनंद अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे भर्ती कर लिया। उपचार के दौरान आज सुबह मनीषा की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक मनीषा के बयान नहीं होने के कारण यह पता नहीं चल सका है कि किन कारणों के चलते उसने आत्महत्या की। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते यह उसने खतरनाक कदम उठाया।
एक अन्य ने भी खाया जहर, मौत
एक अन्य मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र में सामने आया। यहां कृष्णबाग कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय राजेन्द्र पिता शिवशंकर त्रिवेदी ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया था।
तबीयत बिगड़ी तो परिवार के लोग उपचार के लिए टी चोइथराम अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों के प्रयास के बाद भी राजेश को बचाया नहीं जा सका। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
दो लोगों ने फांसी लगाकर दी जान
भागीरथपुरा में रहने वाले 35 वर्षीय रमेश पिता रामलाल ने बीती रात अपने घर में फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो तत्काल नीचे उतारा और एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि किन कारणों के चलते रमेश ने फांसी लगाई।
एक अन्य घटना महू थानांतर्गत वर्माजी का बगीचा प्रिंस नर्सरी के सामने हुई। यहां सूरज प्रताप मेहरा ने उस समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जब घर में कोई नहीं था। पड़ोसी ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।