Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अपनी मर्जी से मर रही हूं, किसी को परेशान न करें – Sabguru News
Home Headlines अपनी मर्जी से मर रही हूं, किसी को परेशान न करें

अपनी मर्जी से मर रही हूं, किसी को परेशान न करें

0
अपनी मर्जी से मर रही हूं, किसी को परेशान न करें
young woman commits suicide by hanging in jodhpur
young woman commits suicide by hanging in jodhpur
young woman commits suicide by hanging in jodhpur

जोधपुर। परिवहन विभाग में कार्य करने वाली एक युवती ने बुधवार की रात्रि को अपने कमरे में चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

घोड़ों का चौक मेघवालों का बास निवासी 28 वर्षीय खुश्बू पुत्री रामचन्द्र मेघवाल कल ऑफिस से घर आई। शाम को परिजन लाला लाजपतराय कॉलोनी में स्थित एक शादी समारोह में गए। वहां पर बाद में आने का कहकर वह अपने कमरे में चली गई।

देर रात्रि परिजन घर पहुंचे तो उसने दरवाजा नहीं खोला, पता करने पर वह अपने कमरे में चुन्नी के बनाए फंदे पर झूलती मिली। परिजन उसे उपचार के लिए एमजीएच लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतका परिवहन विभाग में पिछले करीब तीन सालों से कार्यरत थी। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया। सूत्रों ने बताया कि खुश्बू ने मौत से पहले कोई सुसाईड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने मर्जी से मरना बताया और किसी को परेशान न करने की बात कही।

एक अन्य हादसे में नागौर जिले के गोटन कस्बा निवासी किरण पुत्री पूरणसिंह राजपूत गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई। परिजन उसे गोटन अस्पताल से रैफर करने पर सघन उपचार के लिए एमजीएच लेकर आए जहां उसका बर्न यूनिट में इलाज चल रहा है।