Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रेप से बचने के लिए दूसरी मंजिल से कूदी, ब्वायफ्रेंड अरेस्ट – Sabguru News
Home India City News रेप से बचने के लिए दूसरी मंजिल से कूदी, ब्वायफ्रेंड अरेस्ट

रेप से बचने के लिए दूसरी मंजिल से कूदी, ब्वायफ्रेंड अरेस्ट

0
रेप से बचने के लिए दूसरी मंजिल से कूदी, ब्वायफ्रेंड अरेस्ट
young woman jumps from second floor to escape rapists, boyfriend arrested
 young woman jumps from second floor to escape rapists, boyfriend arrested
young woman jumps from second floor to escape rapists, boyfriend arrested

कोलकाता। ब्यॉयफ्रेंड ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर धोखे से अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाया और उसके साथ रेप करने की कोशिश की। युवती को जब कुछ न सूझा तो अस्मत बचाने के लिए उसके बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

यह घटना हावडा के पास घटित हुई, जहां एक 20 वर्षीय युवती अचानक बिल्डिंग के दूसरे माले से नीचे कूद गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भती। कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। लड़की के साथ कथित तौर पर जबरदस्ती करने की कोशिश करने वाले उसके ब्वॉयफ्रेंड और दो दोस्तों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने आई थी। जब वह मिलने की जगह पहुंची तो वहां उसके दो और दोस्त मौजूद थे।

बातों ही बातों में महिला के ड्रिंक में उसके दोस्तों ने कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया था और फिर उस पर हमला किया था। पीड़ित लड़की के चिल्लाने पर उसके दोस्तों ने कथित तौर पर उसे मार डालने की धमकी भी दी थी।

पुलिस के मुताबिक इसके बाद ही लड़की बालकनी की तरफ भागी और दूसरे माले से कूद गई। स्थानीय लोगों ने लड़की को कूदते हुए देखा और उसे अस्पताल लेकर गए। कुछ लोगों ने तीनों हमलावरों को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।