दुमका। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोरैया गांव निवासी अमृतानंद शर्मा उर्फ सिन्टू (30) ने शुक्रवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार अमृतानंद शुक्रवार को होली पर अपने माता-पिता से अबीर लगवाने के बाद अपने कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद अचानक अमृतानंद शर्मा की हालत बिगड़ने लगी। उसने अपनी मां को जहर खाने की बात बतायी।
आनन-फानन में परिजनों ने गंभीर अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिए दूसरी जगह ले जाने के लिए परिजनों को कहा। दूसरी जगह ले जाने के दौरान रास्ते में ही अमृतानंद की मौत हो गई।
अमृतानंद की हालत बिगड़ने पर परिवारवाले घर में जहर की शीशी की खोज शुरू की। जहां उन्हें जहर की शीशी के साथ एक सुसाईड लेटर मिला। जिसमें अमृतानंद ने अपनी मौत का जिम्मेवार एक लड़की को बताया है।
उसने लेटर में लिखा है कि लड़की उसे ब्लैकमेल कर रही थी। उसके एकाउंट में पैसे डालकर युवक परेशान हो चुका था। अमृनानंद सुसाईड लेटर में दो एकाउंट नंबर और लड़की के दो फोन नंबर भी लिखे है और इंसाफ की गुहार लगायी है।
फोन नंबर लड़की बड़ी बहन का बताया गया है। युवक ने लेटर के साथ सीता के 4 पास्पोर्ट साईज फोटो भी रखे है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है। युवक शहर में एक मेडिकल दुकान चलाता था।