![किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाने वाला युवक अरेस्ट किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाने वाला युवक अरेस्ट](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/02/merr.jpg)
![youth arrested for raping Teenage girl in meerut](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/02/merr.jpg)
मेरठ। मोहल्ले की नाबालिग को घर बुलाकर युवक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। इतना ही नहीं किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
बलात्कार की शिकार हुई किशोरी ने हिम्मत जताकर अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया। जिसके बात पीडि़त किशोरी का पिता उसे थाने ले गया और पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सरधना के मोहल्ला किला निवासी तसलीम ने बताया की मोहल्ले के ही सलमान पुत्र रईस ने उसकी नाबालिग पुत्री को बीती रात अपने घर बुलाया और अपनी हवस का शिकार बना डाला साथ ही किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
घर वापस लौटी बेटी की हालत देखकर जब परिजनों ने उससे जानकारी ली तो उसने सारा मामला बता दिया। जीनत ने थाना प्रभारी सुधीर कुमार को भी पूरे मामले की जानकारी दी।
पीडि़ता के पिता तसलीम ने आरोपी सलमान के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की जिसपर पुलिस मामला दर्ज करने के बाद आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस मामले को लेकर मोहल्ले में कई प्रकार की चर्चा बानी हुई है सूत्रों के मुताबिक सलमान व पीडिता में लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चलने की बात सामने आई है।