अजमेर। जीआरपी ने रविवार को अजमेर रेलवे स्टेशन से एक युवक को 12 लाख रूपए के साथ गिरफ्तार किया है। युवक दादर एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई से अजमेर पहुंचा था।
अजमेर जीआरपी थाना अधिकारी सम्पतराम ने बताया कि रविवार को दादर एक्सप्रेस ट्रेन के अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर तलाशी ली जा रही थी। तलाशी के दौरान युवक के पास से सात लाख रुपए के हजार के पुराने नोट और पांच लाख के पांच सौ के पुराने नोट बरामद हुए।
युवक ने अपना नाम गगनदीप बताया। वह सीकर का रहने वाला है और नोटों को लेकर मुंबई से खींवसर जा रहा था। जहां यह रकम ईंट के भट्टों पर काम रकने वाले श्रमिकों को बांटी जानी थी।
पुलिस ने नोटों के बारे में पूछताछ की तो युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, ना ही नोटों के बारे में कोई दस्तावेज उपलब्ध करा पाया। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 102 के तहत कार्रवाई करते हुए नोटों को जब्त कर लिया है।
वहीं सीआरपीसी की धारा 151 और 102 के तहत युवक को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद अजमेर रेलवे स्टेशन पुराने नोटों का ट्रांजेक्शन पाइंट बन चुका है। जीआरपी ने अब तक यहां से करीब एक करोड़ जब्त किए हैं।