Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सिरोही के युवक की जालोर शहर में हत्या – Sabguru News
Home Breaking सिरोही के युवक की जालोर शहर में हत्या

सिरोही के युवक की जालोर शहर में हत्या

0
सिरोही के युवक की जालोर शहर में हत्या
Prikshitgarh double murder case
Prikshitgarh double murder case

सबगुरु न्यूज-जालोर। सिरोही जिले के पाडीव गांव के युवक की शुक्रवार को जालोर शहर में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार शहर में सिरे मंदिर मार्ग पर झरनेश्वर जाने वाले रॉड पर एक स्कूल के पीछे तीन युवकों ने करीब साढ़े तीन बजे के आसपास एक युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किया। इससे युवक लहूलुहान होकरर गिर गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने ये घटना देखकर तुरंत पुलिस को फ़ोन किया। युवक के अचेत होकर गिरने के बाद तीनों हमलावर युवक मोटरसाइकिल पर बैठकर मौके से भाग गए।

लहूलुहान युवक को तीन युवतियों ने जालोर चिकित्सालय पहुँचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल पर पहुँचने के बाद पुलिस चिकित्सालय पहुंची।

पुलिस ने युवक की पहचान सोरोही जिले के पाडीव गांव निवासी कपिल (22) पुत्र जीतेन्द्र अग्रवाल के रूप में की। युवक के परिजनों को फोन करके पुलिस ने उसकी शिनाख्त की पुष्टि भी की। प्राथमिक जानकारी के अनुसार कपिल को जालोर बुलवाया गया था और वहां पहुँचने पर उसकी हत्या की गयी।