जोधपुर। बालेसर के छपरा गांव में वैल्डिंग का काम करने वाले युवक ने कल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मेडिकल बोर्ड से करवाएं गए पोस्टमार्टम में उसके फांसी लगाया जाना सामने आया है।
मगर मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए पूर्व पार्टनर के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पुलिस हालांकि मेडिकल रिपोर्ट को सही मान रही है। मगर अनुसंधान भी जारी है।
बालेसर पुलिस थाने की एसआई सरोज चौधरी ने बताया कि मूलत: मथानिया के रामपुरा भाटियान का रहने वाला 22 वर्षीय मुनाराम पुत्र मांगीलाल बालेसर के छपरा गांव में वैल्डिंग का कार्य करता था।
बुधवार को उसने अपनी दुकान में प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन उसके भाई माणकराम ने आरोप लगाया कि उसका पूर्व पार्टनर भंवरलाल, उसके पुत्र टीकूराम, गयाराम और भंवरलाल के पार्टनर शंकरलाल मेघवाल से विवाद था।
आठ दस दिन पहले भी इनमें विवाद हुआ था। इन लोगों ने इसी रंजिश वश उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया है। पुलिस ने माणकराम की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया।
एसआई सरोज चौधरी ने बताया कि मृतक मुनाराम का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। उसकी मौत की पुष्टि फांसी लगाने से होना सामने आया है। हत्या के आलामात भी दुकान में नहीं मिले है। शव परिजनों को सौंप दिया गया।