जयपुर। युवा साथी संगठन, राजस्थान का ‘युवा सम्मेलन, युवा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम’ शनिवार को जेएलएन मार्ग स्थित इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान सभागार में सम्पन्न हुआ। इस दौरान पर युवाओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी।
समारोह के मुख्यवक्ता राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ.महेश शर्मा व मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र के बौद्धिक प्रमुख कैलाश थे।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि युवाओं का कहना है कि भारत को इन्टरनेशनल स्टण्डर्ड तक ले जाना है लेकिन इसकी जरूरत नहीं है, बल्कि दुनिया को भारत के स्टण्डर्ड पर लेकर आना है। दुनिया बहुत परेशान है उसे भारत ही रास्ता दिखा सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिभा सम्पन्नता हमें विरासत में मिली है। भारत माता की संतान दुनिया में कहीं भी जाते हैं वे अपनी योग्यता का झण्डा गाडती ही है। दुनिया को भारतीयता का अहसास कराती हैं।
इस अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, सेवा, समरसता आदि क्षेत्र में कार्य करने वाले युवाओं को रा.स्वयंसेवक संघ के बौद्धिक प्रमुख कैलाश एवं राजस्थान क्षेत्र के सेवा प्रमुख शिवलहरी ने सम्मानित किया।