वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ वाट्सअप पर अभद्र टिप्पणी कई लोगों को भेजने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुकदमा शनिवार को ही दर्ज किया गया था।
भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष गोपाल सोनी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि एक वाट्सअप नंबर से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बारे में अपत्तिजनक बात लिखी गई है। यह मैसेज कई लोगों के मोबाइल पर भेजा गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
सर्विलांस के जरिए पता चला कि उस वाट्सअप नंबर का इस्तेमाल करने वाला युवक सूरज खरवार अतरसुआं गांव में रहता है। पुलिस ने शनिवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी युवक बीए का छात्र है। उसका कहना है कि उसने खुद ऐसा नहीं किया है। उसके मोबाइल से अभद्र भाषा वाला मैसेज किसी ने और भेज दिया है।
प्रभारी कोतवाल संतोष यादव का कहना है कि जांच में आरोपी का नाम सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।