Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जोधपुर : एटीएम से रूपए निकालकर बाहर आए युवक से लूट – Sabguru News
Home Headlines जोधपुर : एटीएम से रूपए निकालकर बाहर आए युवक से लूट

जोधपुर : एटीएम से रूपए निकालकर बाहर आए युवक से लूट

0
जोधपुर : एटीएम से रूपए निकालकर बाहर आए युवक से लूट
youth robbed near ATM in jodhpur
youth robbed near ATM in jodhpur
youth robbed near ATM in jodhpur

जोधपुर। गंगा विहार कुड़ी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से लूट हो गई। वह एटीएम से रूपए निकाल कर बाहर आया तब अज्ञात युवकों ने धक्काधूम कर रूपए छीन भागे। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है।

गंगा विहार कुड़ी भगतासनी के रहने वाले बाबूलाल पुत्र ताजाराम जाट ने बताया कि वह एक फैक्ट्री में काम करता है। तीन दिसम्बर को वह कुड़ी सेक्टर दो में एसबीआई के एटीएम पर तीन हजार रूपए निकालने गया।

जब वह एटीएम से रूपए निकाल कर बाहर आया तब वहां पहले से एक बाइक पर खड़े तीन युवक उसके पास पहुंचे और धक्कामुक्की कर नीचे गिरा दिया और हाथ से तीन हजार रूपये छीन कर ले गए। इस पर पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस ने उसके द्वारा बताए गए बाइक के नंबरों के आधार पर तलाश आरंभ की है। मामला जल्द खुलने की संभावना भी पुलिस ने जताई है।

https://www.sabguru.com/woman-found-dead-jodhpur-suspected-murder/