महासमुंद। तेंदूकोना थानांतर्गत ग्राम अनवरपुर के जंगल में एक छात्रा का शनिवार की शाम घर छोडऩे के बहाने चालक एवं उसके साथी ने ब्लेड से गला रेत दिया और फरार हो गए।
रविवार सुबह घायल छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उसे उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। घायल छात्रा ग्राम बांसकाटा की रहने वाली बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बांसकाटा निवासी 20 वर्षीय बागबाहरा कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है जो रोज की तरह सकाटा जा रही थी।
रास्ते में ही सोनू राजपूत नाम का एक चालक मिला जो उस्रे अपने वाहन में छोडऩे की बात कहा। आरोपी चालक के साथ एक अन्य युवक भी था।
लडक़ी वाहन में बैठ गई कुछ दूर चलने के पश्चात सोनू राजपूत एवं अन्य युवक ने तेंदूकाना स्थित अनवरपुर के जंगल के रास्ते में उससे जर्बदस्ती करने लगे।
छात्रा ने अपना बचाव करने का प्रयास किया लेकिन सोनू राजपूत ने उसके गले पर ब्लेड से वार कर दिया और वह घायल हो गई। आरोपी छात्रा को जंगल में छोडक़र फरार हो गए।
सुबह चार बजे जब ग्रामीण शौच के लिए जंगल की ओर आए तो देखा कि एक लडक़ी खून में लथपथ पड़ी हुई है।
ग्रामीणों ने संजीवनी 108 को सूचना देकर उपचार के लिए बागबाहरा ले जाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया। इधर, आरोपियों की धरपकड के लिए दो टीम बनाकर खोज की जा रही है।
अन्य खबरें :