बारडोली। तापी जिले के उच्छल तहसील के पांखरी गांव में जली हुई हालत मे एक युवक का शव बरामद किया गया। युवक पर पेट्रोल जैसा ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा दी थी। युवक ने प्रेम विवाह किया था और तीन माह पूर्व ही पंचों के रूबरू तलाक हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तापी जिले की उच्छल तहसील के आरकाटी गांव के हनुमान फलिया निवासी अश्विन जालू वसावा (26) सूरत में नमकीन की दुकान में काम करता था। दो दिन पूर्व सूरत से घर आया हुआ था।
मंगलवार सुबह अश्विन सोंगह जाने के लिए उनकी मोटर साइकिल लेकर निकला था। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की थी। बुधवार सुबह डेयरी मे दूध भरने के लिए जा रहे एक युवक ने पांखरी गांव की सीमा मे महाराष्ट्र के लक्कड़कोट की और जाते मार्ग पर जली हुई हालत में एक पड़ा हुआ देखा। जानकारी मिलते ही उच्छल पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पास मे गिरे युवक के पॉकेट के जरिये युवक की आरकाटी गांव निवासी अश्विन के रूप मे पहचान हुई। उनके परिजन भी मौके पर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार अश्विन ने बरडीपाड़ा गांव निवासी मित्तल शुक्कर गामित नाम की युवती के साथ प्रेम विवाह किया था।
3 माह पूर्व ही मित्तल के परिजनों को यह विवाह मंजूर नहीं होने से दोनों को अलग कर दिया था। उसके बावजूद दोनों एक दूसरे के साथ मिलते रहते थे। पुलिस ने इस मामले मे हत्या का मामला दर्ज कर एफएसएल की मदद से जांच शुरू की है। पुलिस ने मौके से पार्क की गई मोटरसाइकिल, युवक का पर्स, चप्पल और जिस बोतल से ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया वह बोतल बरामद की है ।
प्रेगनेंट थी मित्तल, परिजनों ने कराया गर्भपात
अश्विन और मित्तल के अलग होने के बाद मित्तल गर्भवती थी। लेकिन परिवार ने उसका गर्भपात करावा दिया था। दोनों को अलग करने के बाद भी एक दूसरे के साथ मिलते रहते थे। जो मित्तल के परिवार को पसंद नहीं था। मित्तल के परिवार की और से अश्विन के साथ कई बार हाथापाई भी की गई होने की जानकारी भी मिल रही है।