Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
YouTube Go is a new app for offline viewing and sharing
Home Business गूगल जल्द लांच करेगा नया यूट्यूब एप ‘यूट्यूब गो’

गूगल जल्द लांच करेगा नया यूट्यूब एप ‘यूट्यूब गो’

0
गूगल जल्द लांच करेगा नया यूट्यूब एप ‘यूट्यूब गो’
YouTube Go is a new app for offline viewing and sharing
YouTube Go is a new app for offline viewing and sharing

नई दिल्ली। भारतीय उपभोक्ताओं की जरुरतों को ध्यान में रखकर गूगल इंडिया ने मंगलवार को यहां अपने पॉपुलर वीडियो एप यूट्यूब के नए प्रोडक्ट ‘यूट्यूब गो’ जिसकी टेगलाइन है ‘मजे उड़ाओ डाटा नहीं’ के लांच की घोषणा की।

इस एप की सबसे खास बात यह होगी कि इससे सेव किये गए वीडियो आप उन साथियो के साथ शेयर कर सकेंगे जिनके पास डाटा कम रहता है। यह नया एप भारत की जरूरतों को देखकर बनाया गया है।

यूट्यूब की मैनेजर जोहाना राईट ने एक कार्यक्रम में बताया कि यह एप भारत के ऑनलाइन वीडियो देखने वाले यूजर को ध्यान में रख कर बनाया गया है। हमने पाया कि भारत के उपभोक्ताओं की चिंता कनेक्टिविटी कोस्ट और सोशल जरूरत से जुड़ी है।

इस नई एप में एक होम फीचर है जिसमे केवल 10 वीडियो दिखाई देंगी यह वीडियो हमारी जरूरतों के हिसाब से होंगी। इसमें सर्च का ऑप्शन भी रहेगा। इन वीडियो को तुरंत और वाईफाई में आने जैसे ऑप्शन के साथ डाउनलोड किया जा सकता है।

वीडियो डाउनलोड करने से पहले एक लो रेस्योलुशन का प्रीव्यू भी उपलब्ध होगा। साथ ही इस से रेस्योलुशन के अनुसार कम एमबी में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।