सबगुरु न्यूज़: आपने कभी मशरूम का सूप ट्राई किया है। वैसे तो इसे कई तरीकों से बनाया जाता है लेकिन मक्खन के साथ कुटे हुए मसाले में स्टिर फ्राइ किये हुये मशरूम की क्रीम से बनाया गया मशरूम सूप टेस्ट में काफी अच्छा होता है। तो आइये जानते हैं इसे बनाने की विधि-
जाने महिलाओं की पसंद की वह क्या चाहती हैं अपने पार्टनर से
मशरूम 200 ग्राम, मक्खन – 2 टेबल स्पून, हरा धनियां- 1 – 2 टेबल स्पून, क्रीम – 2 टेबल स्पून, नीबू – 1, कार्न फ्लोर – 2 टेबल स्पून, नमक – स्वादानुसार, कालीमिर्च ताजा कुटी -1/4 छोटी चम्मच, अदरक पेस्ट – 1/2 छोटी चम्मच
मशरूम सौपे बनाने के लिए सबसे पहले मशरूम को कपड़े से पोंछ लीजिये और डंठल की तरफ से थोड़ा हटाकर छोटा छोटा काट लीजिये।
भारत के इस ताकतवर हथियार से चीन ही नहीं बल्कि पुरी दुनिया खौफ खाती हैं
पैन में 1 या 2 टेबल स्पून मक्खन डालकर मेल्ट होने तक गरम कर लीजिये। मक्खन में अदरक डालिये और हल्का सा भून लीजिये, कटे हुये मशरूम, नमक, काली मिर्च डाल कर, सारी चीजों के मिलने तक मिला दीजिये, और इन्हैं ढककर धीमी गैस पर 3-4 मिनिट तक पकने दीजिये, और चैक कीजिये।
यह हैं ब्रह्माण्ड के 5 अनसुलझे रहस्य, जिन्हें देख आप भी चौक पड़ेंगे
मशरूम के अन्दर से काफी जूस निकल आने के बाद 2 मिनिट खुले ही पका लीजिये, ताकि मशरूम नर्म हो जायं।
थोड़े से मशरूम 1/4 भाग मशरूम कढ़ाई में साबूत टुकड़े छोड़ दीजिये और 3/4 भाग मशरूम के टुकड़े मिक्सर जार में डालिये और हल्के दरदरे पीस लीजिये। पिसे मशरूम उसी कढ़ाई में डाल दीजिये जिसमें साबूत टुकड़े हैं।
क्या एलियंस 2017 में हमारी धरती पर हमला करेंगे..? देखिये हमारी स्पेशल रिपोर्ट
2 कप पानी डाल दीजिये, उबाल आने के बाद, कार्न फ्लोर को 2-3 टेबल स्पून पानी में गुठलियां खतम होने तक घोलिये और सूप में मिला दीजिये, सूप को 2-3 मिनिट उबलने दीजिये, 1 टेबल स्पून क्रीम डाल दीजिये, गैस बन्द कर दीजिये और 2 छोटे चम्मच नीबू का रस डालकर मिला दीजिये।
जानिए तीसरे वर्ल्ड वॉर की शुरुआत कौन सा देश करेगा..?
बहुत ही अच्छा मशरूम का सूप बनकर तैयार है, सूप को प्याले में डालिये, क्रीम और हरे धनिये से गार्निस कीजिये, गरमा गरम सूप पीजिये।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE