Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शरमन और वीर दास से रोमांस करेंगी जरीन खान – Sabguru News
Home Entertainment शरमन और वीर दास से रोमांस करेंगी जरीन खान

शरमन और वीर दास से रोमांस करेंगी जरीन खान

0
zarine khan
zarine khan to romance with sharman Joshi and vir das in nonsense

मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री जरीन खान सिल्वर स्क्रीन पर शरमन जोशी और वीर दास के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। जरीन खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत साल 2010 में प्रदर्शित सलमान खान के अपोजिट फिल्म वीर से की थी।

जरीन खान ने अबतक बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बनाई है। जरीन खान अब भूषण कुमार की फिल्म में काम करने जा रही है। फिल्म का नाम नानसेंस रखा गया है। जरीन मार्च 2015 से इसकी शूटिंग शुरू करने वाली हैं।

zarine  khan to romance with sharman  Joshi and vir das in nonsense

जरीन खान ने कहा कि फिल्म का ऎलान कर दिया गया है। मैं इसमें शरमन जोशी और वीर दास के साथ मुख्य भूमिका में हूं। यह एक हास्य फिल्म है और हम अगले साल मार्च में शूटिंग शुरू कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अश्विन शेट्टी कर रहे हैं।

जरीन खान ने कम फिल्में करने संबंधी एक सवाल के जवाब में कहाकि वह पर्दे पर दिखाई देने मात्र के लिए फिल्म नहीं करना चाहतीं, वह किसी अच्छी कहानी का इंतजार कर रही थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here