मुंबई। देश की मनोरंजन कंपनी में से एक जी डिजिटल कन्वर्जेंस लिमिटेड ने मंगलवार को डिट्टो टीवी को पेश करते हुए कहा कि 20 रूपए में अपने मोबाइल पर 100 से अधिक चैनल के कार्यक्रमों को देख सकते हैं।
जी इंटरटेनमेंट एंटरप्राइेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पुनीत गोयनका ने डिट्टी टीवी पेश करते हुए कहा कि इसमें कलर्स, जी टीवी, सोनी, सब, जूम, आज तक, बीबीसी, टाइस नाउ, एमटीवी, टेन नेटवर्क, जी नेटवर्क के सभी चैनल्स और अन्य कई शामिल किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि देश के सभी नागरिकों तक लाइव टेलीविजन की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने भारत में आइडिया सेल्युलर के साथ समझौता किया है। समझौते के तहत ऐप के उपभोक्ताओं को प्रत्येक रिचार्ज के साथ मुफ्त में 3जी और 4जी इंटरनेट का एक मासिक पैकेज दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इससे दर्शकों को अपना पसंदीदा कार्यक्रम प्रसारण के वक्त देखने देखने की सुविधा मिलेगी। सिर्फ 20 प्रति माह की दर पर मोबाइल फोन, टैबलेट या पीसी पर लाइव टेलीविजन देखे जा सकेंगे।