Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
10 मृतआश्रित कर्मचारियों को जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने सौंपे नियुक्ति पत्र - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer 10 मृतआश्रित कर्मचारियों को जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने सौंपे नियुक्ति पत्र

10 मृतआश्रित कर्मचारियों को जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने सौंपे नियुक्ति पत्र

0
10 मृतआश्रित कर्मचारियों को जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने सौंपे नियुक्ति पत्र

अजमेर। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने बुधवार को दस मृत आश्रित कर्मचारियों को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र सौप कर राहत प्रदान की। जिला स्थापना समिति की अभिषंषा के बाद जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग ने सभी पात्र अभ्यर्थियों को पंचायत समितियां आवंटित कर 13 दिसम्बर तक कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

गर्ग ने बताया कि बुधवार को जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने दस मृत आश्रित कर्मचारियों की अनुकम्पा नियुक्ति पत्र सौपे गए। जिला स्थापना समिति के निर्णय से ठह मृत आश्रितों को कनिष्ठ लिपिक एवं चार को सहायक कर्मचारी के रिक्त पदों पर लगाया गया।

मृत आश्रित कर्मचारियों में कृष्ण मुरारी फुलोत को जिला परिषद कार्यालय अजमेर, जितेन्द्रसिंह नाथावत को बीईईओं कार्यालय पंचायत समिति किशनगढ़, गौरवकुमार उपाध्याय पंचायत समिति केकड़ी, सूर्यप्रकाश खाती पंचायत समिति जवाजा, महावीर शर्मा पंचायत समिति सरवाड़, दिलकुश जांगीड़ को कनिष्ठ सहायक के पद नियुक्त किया गया है।

सहायक कर्मचारी के पदों पर रामेश्वरलाल चौधरी को बीईईओं कार्यालय पंचायत समिति पीसांगन, नसीम बानों को पंचायत समिति मसूदा, रविन्द्रसिंह को पंचायत समिति सरवाड़, राजेन्द्र सिंह को पंचायत समिति केकड़ी लगाया गया है।

वहीं जिला परिषद अजमेर में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक पदमचन्द रेडिया एवं मर्सी पावलोस को कनिष्ठ लिपिक ग्रेड द्वितीय से पद्दोन्नत करते हुए वरिष्ठ लिपिक के पद पर क्रमोन्नत करने का आदेश भी जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने सौपा।

जिला प्रमुख वंदना नोगिया द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति एवं पदोन्नति करने को लेकर सभी कर्मचारियों ने आभार जताया है। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओं अरूण गर्ग, एसीईओं भगवतसिंह राठौड, सहायक प्रशासनिक अधिकारी योगेश सिंघल, संस्थापन शाखा प्रभारी राजेश आचार्य, प्रवीण माहेश्वरी, दिनेश कुमावत सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।