Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जिओक्स का नया फीचर फोन ‘स्टार्ज रॉकर’ लॉन्च – Sabguru News
Home Breaking जिओक्स का नया फीचर फोन ‘स्टार्ज रॉकर’ लॉन्च

जिओक्स का नया फीचर फोन ‘स्टार्ज रॉकर’ लॉन्च

0
जिओक्स का नया फीचर फोन ‘स्टार्ज रॉकर’ लॉन्च
ziox mobiles launches new feature phone 'Starz Rocker' at Rs 1100
ziox mobiles launches new feature phone 'Starz Rocker' at Rs 1100
ziox mobiles launches new feature phone ‘Starz Rocker’ at Rs 1100

नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता जिओक्स मोबाइल्स ने सोमवार को 1,100 रुपए में अपना नवीनतम फीचर फोन ‘स्टार्ज रॉकर’ लांच किया, जिसमें 1,650 एमएएच क्षमता की बैटरी है।

यह ऑटो-कॉल रिकॉर्डिग की सुविधा युक्त एक ड्यूअल सिम फीचर फोन है जो इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों कॉल्स को बढ़िया क्वालिटी की आवाज के साथ रिकॉर्ड कर सकता है। इस डिवाइस में ब्लूटूथ और जीपीआरएस भी है।

जियोक्स मोबाइल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक काबु ने एक बयान में कहा कि हम अपने कॉम्पैक्ट एंटरटेनमेंट बॉक्स स्टार्ज रॉकर को लाकर उत्साहित हैं। यह किफायती खंड में संगीत के शौकीनों के लिए आदर्श मोबाइल फोन होगा।

यह फीचर फोन कई भाषाओं में काम करता है। प्रमुख खुदरा दुकानों पर यह फोन चार रंगों में खरीद के लिए उपलब्ध है।