पेरिस। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्टार स्ट्राइकर जलातान इब्राहमोविक मौजूदा फुटबॉल सत्र के बाद क्लब छोड़ देंगे।
ननतेस के खिलाफ शनिवार का मुकाबला क्लब के साथ स्वीडन की राष्ट्रीय टीम के कप्तान का अंतिम मैच होगा। इब्राहमोविक ने 2012 में पीएसजी से जुड़ने के बाद से अब तक खेले गए 178 मुकाबलों में 152 गोल दागे हैं।
इब्राहमोविक ने ट्वीट में कहा कि पार्क डेस प्रिंसेस में शनिवार का मुकाबला मेरा आखिरी मुकाबला होगा। मैं एक राजा की तरह आया था और एक दिग्गज की तरह जाऊंगा।
फ्रेंच लीग-1 के दिग्गज क्लब के साथ 34 वर्षीय खिलाड़ी का अनुबंध इस वर्ष ग्रीष्मकालीन सत्र में समाप्त हो रहा है। उनके अगले पड़ाव के रूप में मैनचेस्टर युनाइटेड, लास एंजेल्स गैलेक्सी और एसी मिलान का नाम लिया जा रहा है।
इब्राहमोविक ने कहा कि पिछले चार वर्षो के प्रदर्शन पर मुझे काफी गर्व है। मुझे यहां बिताया हर दिन पसंद है। पेरिस क्लब विश्व का बेहतरीन क्लब बन गया है और मैंने इसके विकास में मुख्य भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अब मेरे लिए एक अलग रास्ता चुनने का सही समय आ गया है।