मुंबई। बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री जोया मोरानी को कैमरे से किसी तरह की घबराहट नहीं होती है।
जोया की फिल्म भाग जॉनी हाल में प्रदर्शित हुई है, जो उनकी दूसरी फिल्म है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में उनका डेब्यू फिल्म ऑलवेज कभी कभी से हुआ था। पहला अनुभव बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर का था।
एक्टिंग वर्ल्ड में कदम रखने से पहले वह असिस्टेंट डायरेक्टर हुआ करती थीं। उनका मानना था कि किसी स्कूल से एक्टिंग सीखना थ्योरी के समान है लेकिन सेट पर होते हुए यह सभी बातें देखना आपको एक प्रेक्टिकल एक्सपोजर देता है।
जोआ ने कहा कि शुरूआत में असिस्टेंट डायरेक्टर बनने के पीछे मेरा उद्देश्य एक्टिंग को सीखना ही था। मैंने सुना था कि एक्टिंग कंपनी में रहते हुए आप एक्टिंग सीख सकते हैं।
यहां प्रेक्टिकल नॉलेज मिलता है। यहां से आप सीधे सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सेट कैसा होता है। शूट कैसे किया जाता है। डायरेक्टर की बात एक्टर से कैसे होती है। एक्टर कैसे परफॉर्म करता है।
ये सभी बातें होती हैं, जो आपको मदद करती हैं। यही कारण था कि जब मैंने बतौर एक्टर डेब्यू किया तो कैमरे का सामना करने में परेशानी नहीं आई। मैं किसी भी तरह की घबराहट में नहीं थी।