Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उत्तर बगदाद में आत्मघाती बम विस्फोट, 22 की मौत – Sabguru News
Home Headlines उत्तर बगदाद में आत्मघाती बम विस्फोट, 22 की मौत

उत्तर बगदाद में आत्मघाती बम विस्फोट, 22 की मौत

0
उत्तर बगदाद में आत्मघाती बम विस्फोट, 22 की मौत
Suicide bombings in North Baghdad kill at least 22
Suicide bombings in North Baghdad kill at least  22
Suicide bombings in North Baghdad kill at least 22

बगदाद। इराक के एक प्रांतीय अधिकारी ने बताया कि उत्तर बगदाद के तिकरित में आत्मघाती हमलों में कम-से-कम 22 लोगों की मौत हो गई।

सलाउद्दीन प्रांतीय परिषद के सदस्य अहमद अल-करीम ने बताया कि पांच आत्मघाती हमलावरों ने कल रात एक पुलिस गश्ती दल को निशाना बनाया। उन्होंने उसी रात अल जिहूर में एक पुलिस अधिकारी के घर में तोड़-फोड़ भी की।

तीन बम हमलावरों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया जबकि दो लोगों ने खुद को उड़ा लिया। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात हुए इस हमले में कम-से-कम 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 31 लोग घायल हो गए।

किसी संगठन ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने मोसुल लड़ाई से इन्कार करने के लिए इसी तरह के कई हमलों को अंजाम दिया है।