मुंबई। रईस की कहानी गुजरात से है और गुजरात में रईस का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। गुजरात के कई संगठनों ने राज्य सरकार से रईस पर बैन लगाने की मांग की है।
विश्व हिंदू परिषद और शिवसेना की गुजरात इकाई रईस के विरोध में ज्यादा सक्रिय है। इन दोनों संगठनों की राय में रईस में एक अपराधी को ग्लैमराईज किया गया है।
राष्ट्रसेना नाम के संगठन ने राज्य के कई हिस्सों में शाहरुख खान और फिल्म के खिलाफ पोस्टर भी लगाए हैं, जिसमें फिल्म के बहिष्कार की अपील की गई है।
विश्व हिंदू परिषद की ओर से शाहरुख खान द्वारा एक क्राइम माफिया का रोल करने और फिल्म में पाकिस्तानी हीरोइन माहिरा खान को लेने को भी मुद्दा बनाया गया है।
वलसाड़ के एक सिनेमाघर के बाहर इन संगठनों के लोगों ने शाहरुख और फिल्म के खिलाफ नारेबाजी भी की, लेकिन पुलिस ने उनको वहां से दूर कर दिया। गुजरात के सभी थिएटरों में पुलिस ने सुरक्षा के प्रबंध किए हैं।